Shivpuri Dham Kota in Hindi – राजस्थान के कोटा शहर के थेगड़ा क्षेत्र में स्थित शिवपुरी धाम का एक किस्सा नेपाल के काठमांडू स्थित भगवान पशुपतिनाथ के मंदिर से जुड़ा है। शिवपुरी धाम कोटा का एक भव्य मंदिर है जो एक ही स्थान पर भगवान शिव की 525 मूर्तियों (शिवलिंग) के लिए प्रसिद्ध है।
इस जगह पर साल भर बड़ी संख्या में लोग आते हैं। मंदिर परिसर के भीतर कई अन्य शानदार संरचनाएं हैं, जिनमें भगवान पशुपतिनाथ मंदिर और भगवान शिव का एक विशाल काला शिवलिंग शामिल है, जिसका वजन लगभग 16 टन है।
नागा साधु सनातन पुरी महाराज इस मंदिर के संरक्षक हैं। जिनके गुरुदेव स्वर्गीय राणाराम पुरी महाराज ने 35 वर्ष पूर्व कठिन योग, तपस्या और साधना के बाद यहां 525 शिवलिंग की स्थापना की थी। सनातन पुरी महाराज का कहना है कि मंदिर में 525 शिवलिंग हैं। इन्हें जोड़ने पर 12 आता है। ऐसे में यहां दर्शन और पूजा करने वाले भक्तों को 12 ज्योतिर्लिंगों का फल मिलता है।
शिवपुरी धाम मंदिर परिसर का मुख्य आकर्षण एक ही स्थान पर स्थित 525 छोटे शिवलिंगों द्वारा एक अद्वितीय स्वस्तिक आकार का बनना है। आकार के केंद्र में भगवान पशुपतिनाथ को समर्पित एक मंदिर है जिसमें भगवान पशुपतिनाथ की 4 मुख वाली सफेद मूर्ति है।
मुख्य शिवलिंग काले पत्थर से बना है और इसका वजन लगभग 16 टन है, जिसकी ऊंचाई लगभग 15 फीट है, जिसकी परिधि लगभग 6 फीट है। इस विशाल शिवलिंग के चारों ओर पवित्र जल है और कुछ छोटे शिवलिंग भी हैं।
भगवान गणेश, देवी अन्नपूर्णा, भगवान शिव परिवार और एक ऋषि को समर्पित मंदिर भी परिसर के अंदर स्थित हैं। यह परिसर पेड़ों, पक्षियों, मोरों और एक तालाब की प्राकृतिक सुंदरता से भी समृद्ध है, जो इस जगह को दर्शनीय और लोगों के लिए पिकनिक स्थल बनाता है।
शिवपुरी धाम कोटा राजस्थान | Shivpuri Dham Kota Rajasthan
सूत्रों के अनुसार दिवंगत नागा साधु राणा रामपुरी महाराज ठेगड़ा स्थित शिवपुरी धाम स्थल पर रहते थे. तब यहां कोई मंदिर नहीं था। 1980 के आसपास, वे नेपाल के काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन करने गए।
वहां उन्होंने भगवान शिव को चढ़ाने के लिए प्रसाद, बेलपत्र, अगरबत्ती, माला आदि चीजें लीं। लेकिन, मंदिर में ले जाने नहीं दिया गया। पुलिसकर्मी पूजा सामग्री उठा ले जाते थे। साथ ही हर मंदिर में एक ही मूर्ति होती थी, जिसके दर्शन के लिए लाइन लगती थी। इस वजह से भक्त चंद सेकेंड के लिए ही भगवान के दर्शन कर पाए। ऐसे में नागा साधु राणाराम पुरी ने फैसला किया कि वह एक ऐसा धाम बनाएंगे, जहां लाखों लोग महाशिवरात्रि और सावन के सोमवार को पूजा कर सकेंगे।
पहले शिवपुरी धाम में केवल प्राचीन धुना (छोटा मंदिर) हुआ करता था। बताया जाता है कि यह 500 से 1000 साल पुराना है। धूना के आसपास राज परिवार की भूमि थी। उसने ही यह जमीन मंदिर को दी थी।
वर्ष 1986 में नागा साधु राणा रामपुरी महाराज ने राजपरिवार से जमीन लेकर 525 शिवलिंगों की स्थापना शुरू की। 1987 में उनकी मृत्यु हो गई। जिसके बाद सनातन पुरी महाराज ने इसकी कमान संभाली और मंदिर में 525 शिवलिंग स्थापित किए गए। जिसके बाद यह एक अनोखा धाम बन गया और यहां लाखों श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी हुई है।
हाल ही में परिसर की सुंदरता को और बढ़ाने के लिए मंदिर में निर्माण कार्य कराया गया था। मुख्य शिवलिंग के ऊपर सफेद रंग की विशाल मीनार खड़ी की गई है तथा छोटे शिवलिंगों के ऊपर स्वस्तिक के रूप में आश्रय का कार्य किया गया है।
हिंदी कैलेंडर के अनुसार मुख्य रूप से सावन या मानसून के महीने में मंदिर में भारी भीड़ रहती है। शिवरात्रि के दिन अन्य राज्यों के साथ-साथ राजस्थान से भी लोग यहां भगवान शिव के दर्शन के लिए आते हैं।
शिवपुरी धाम कोटा कैसे पहुंचे | How to reach Shivpuri Dham Kota
कोटा जंक्शन शिवपुरी धाम निकटतम रेलवे स्टेशन है। 10 किमी
नया बस स्टैंड 2.5 किमी की दूरी पर निकटतम बस स्टैंड है।